प्रिशा

मेरी खुशियों की दिशा...
हर बार पुकारे प्रिशा...

तेरी हंसी जैसे निशा...
तुम चांद सी हो प्रिशा...

तेरी मुस्कान देखने की तृषा...
पल पल बढ़ती है प्रिशा...

मेरे मन के मंदिर की सर्वेशा...
मनमोहक मूरत हो तुम प्रिशा...

दिल के अरमानों की तिशा...
परियों की भी परी हो प्रिशा...

बड़ी कातिल सी है तुम्हारी मिशा...
खुदा से भी बढ़कर हो तुम प्रिशा...

@kavi mr Ravi

Word meaning 
प्रिशा - प्रिय,भगवान का उपहार
तृषा - प्यास
सर्वेशा - स्वामिनी
तीशा- संतोष
मिशा - मुस्कान

Comments