उसकी खूबसूरती का
वो खुदा भी है साक्षी...
वो चाँद से भी हसीन है
नाम है उसका मीनाक्षी...
उसका मुस्कुराना
जैसे फूलों की बौछार...
उसकी आंखों में है
जैसे जिंदगी का सार...
बन गई है वो किसी गीत की
सुंदर राग सी...
मेरे दिल और दिमाग में है
बस मीनाक्षी...
बड़ी प्यारी है वो
और है बड़ी मासूम...
देखते ही उसको
दिल जाता है झूम...
मुस्कान उसकी
मन मोह लेती है...
दीदार करा दो उसका
दिल की धड़कन कहती है...
उसके बिना जिंदगी है
काली राख सी...
उसको देखते ही आता है सकूं
जिसका नाम है मीनाक्षी...
आंखे मानो उसकी
अमृत का प्याला...
एक नजर से उसकी
दिल पर चल जाता भाला...
जुल्फों में उसके है
एक अजीब आग सी...
में सब लुटा दूं सब उस पर
जिसका नाम है मीनाक्षी...
@Kavi Mr Ravi
9694943129
Comments
Post a Comment