🌸 Welcome to Kavi Mr Ravi's World 🌸
Romantic • Motivational • Funny • Status • Custom Poetry Available
💬 Comment Your Feelings Below
Scroll down & share your thoughts in the Blogger comment box 👇
चाची- भतीजी
जिसकी खूबसूरती के आगेदुनियां कि हर चीज है मैली...
ऐसी चांद सी चमकती है
मेरी प्यारी भतीजी जैली...
सीप सी अनमोल है
उसकी मुस्कान...
हर हंसी पर उसकी
ऋतु चाची कुर्बान...
उसकी खिल-खिलाहट कि गूंज
मेरे रोम-रोम में फैली...
ऋतु चाची कि जान है
मेरी प्यारी भतीजी जैली...
उसकी कोमल छुहन
महकाती है चाची का तन...
जैली तुम सांसे
तुम ही चाची कि धड़कन...
हसीन पल था वो जब तुम
चाची कि गोद में खेली...
उस दिन से ही
ऋतू चाची कि जुबान पर है जैली...
पानी सी चंचल है वो
शरारत उसकी तीखी है...
उसके मुखड़े कि चमक के आगे
चांद कि चांदनी भी फीकी है...
आवाज उसकी इतनी मीठी
जितनी मीठी गुड कि भेली...
ऋतू चाची कि एंटी-बायोटिक है
प्यारी भतीजी जैली...
जब-जब उसकी निगाहें
अपनी चाची पर पड़ती है...
चाची के खुन में हीमोग्लोबिन कि मात्रा
दुगनी तेज़ी बढ़ती है...
अब तो उसने अपनी चाची कि जान
अपनी मुट्ठी में लेली...
ईश्वर करे तुम यूँही मुस्कुराती रहो
ऋतू कि प्यारी भतीजी जैली...
@ Kavi Mr Ravi
Comments
Post a Comment