एक शख्स
एक शख्स जिसको भूल नही सका...
खोया रहा यादों मे उसकी
यादों को उसकी संजोएं रखा...
यादे उसकी दिल और
दिमाग से जाने ना दी...
दिल मे रखी तस्वीर पे उसकी
धूल छाने ना दी...
दूर जाने का उससे
दिल गम करता है...
अक्सर खुद रोता है
और अकेले मे आँखे नम करता है...
अक्सर किस्से उसके
खुद को सुनाता हूँ...
जब भी यादे उसकी आती है
कुछ उसके लिए भी गुनगुनाता हूँ...
बस आज भी
दिल को उसकी चाह है...
लेकिन मै भी और वो भी जानते है
हम दोनो कि अलग राह है...
@ kavi mr Ravi
Comments
Post a Comment