गजब उत्तर 😁😁😁 हास्य कविता

@Ravi jangid

मैं था प्राइवेट स्कूल का टीचर....
तभी तो हो गया था फटीचर....

लेकिन थी मेरी प्रतिष्ठा और सम्मान....
मैं पढाता था कक्षा 10 को विज्ञान....

एक दिन चल रही थी कक्षा...
पढ़ा रहा था मैं सड़क सुरक्षा...

मेने रामु को खड़ा कर दिया....
ओर उससे एक प्रश्न किया....

dear रामु जरा आप मुझे ये
बताइये.....
वाहन चलाते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए.....

रामु बोला sir जी आपका प्रश्न है एकदम
सही....
वाहन चलाते समय ये ध्यान रखना चाहिये की टायर में हवा है कि नही.....

ये पंक्तियां सब बच्चों को भा गयी....
कक्षा में  हँसी की बाढ़ आ गयी....

तभी रामु ने एक और सावधानी बता
डाली....
sir जी हमे पेट्रोल चेक कर लेना चाहिए ताकि टँकी न हो जाये खाली....

ये सुनकर  तो मानो  कक्षा में हँसी का सैलाब आ गया...
मुझे ही नही सभी को रामु का उत्तर भा
गया.....
Kavi mr Ravi


Comments