कजरी और पप्पू की शादी 😁😂😂हास्य कविता

//////////////////////Ravi jangid//////////////////////

हरि चींटा जी बोले
अपने जीवन साथी से....
क्यों न हम करदे अपनी कजरी की शादी
पप्पू हाथी से...

उससे अच्छा नही मिलेगा
हमे रिश्ता खास....
एक बार मे कर गया पप्पू IIT का
एंट्रेस एग्जाम पास....

अजी ! हमारी  कजरी भी कोई कम नही ....
पूरे जंगलपुर की कोई चीटीं उसके सम नही....

जंगलपुर की सब चींटियाँ पढ़ाई कर रही है
B. A की.....
लेकिन हमारी कजरी पढ़ाई कर रही है
C. A की....

हमारी कजरी की सुंदरता का
कोई क्या करे सामना....
अब तो पड़ेगा पप्पू हाथी को
कजरी का हाथ थामना....

गए लेकर हरि चींटा जी अपना प्रस्ताव....
देखकर उनको गबरू हाथी जी समझ गए भाव....

खुश हुए जब हमने ये जाना....
आपने पप्पू को कजरी के योग्य माना....

हमारी कजरी आपके बेटे
पप्पू को देखना चाहती है....
आपके घर शादी की बात सुनकर
मुस्कुरा जाती है....

आएंगे कल आपके घर
शुभ काम मे देरी क्यों?...
आएगा पप्पू
इसमें अनुमति मेरी क्यों?...

अगले दिन-

गबरू जी पप्पू के साथ पहुंचे
लेकर मिठाइयाँ भारी....
हरि चींटा जी के घर पर
हुई खूब खातिरदारी....

आई चाय,पिज्जा और चाउमीन....
बर्फी ,रसगुल्ला और नमकीन....

देखकर कजरी को
पप्पू जोश से भर गया....
लेकिन देखकर पप्पू को
कजरी का मुंह उतर गया...

पूछा कजरी से पिता ने
पप्पू के बारे में क्या है ख्याल....
मन मे गहराई से सोचा
और सेट किये अपने बाल...

सुनने को तरस रहे थे सब
वाणी मीठी....
तभी बोल उठी
कजरी चींटी....

मैं अपने जीवन के खातिर
इतना डर नही सकती...
दो दांत बाहर हैं इसके
इसलिए ये शादी कर नही सकती.....

😊😊😊😊😊😊😊😊😊
By-Kavi Mr Ravi


Comments