घरेलू हिंसा....😱

kavi Mr Ravi

जिस नारी जाती ने तुम्हे 9 महीने तक
कोख में है घिंसा...
उस नारी जाति के साथ क्यों करते हो
घरेलू हिंसा....

जिसकी वजह से गूंजती है
हमारे घर में किलकारी....
फिर क्यों प्रताड़ित हो रही है
इस समाज मे वही नारी....

जिसके रहने से ही स्वर्ग बन जाता है
घर द्वार....
उसी नारी के साथ क्यों करते हो
तुम अत्याचार.....

वो माँ भी नारी थी जिसने तुम्हे
अपनी कोख में घसीटा है .....
दहेज जैसे स्वार्थ के लिए
उसी नारी रूप को तुमने पीटा है....

चन्द लालच के खातिर कभी उसे
जलील किया....
फिर भी पेट न भरा तो तेल छिड़ककर
जला दिया....

नारी कोई खिलौना नही जो खेल कर
तुम चकनाचूर करो....
अगर यही मर्दानगी है तुम्हारी तो जाओ
और कहीं डूब मरो....

अरे नारी तो प्रेम ,वात्सल्य और करुणा
की प्रतिमूर्ति है....
बिन नारी कभी होती नही
घर की पूर्ति है....

नारी तो अपार गुणों कि
खान है....
बिन नारी तो परिवार भी
श्मशान है.....

नारी का बखान ये 'रवि 'क्या करे इतिहास की कहानियां कहतीं हैं....
वही मां पिता के न होने पर अपनी मेहनत से बच्चों का भाग्य लिख देती हैं....

वक्त बदल गया अब नही रहेंगी
ये नारियां मरती....
सुधर जाओ नामर्दो जिससे पहले पैदा कर दे और लक्ष्मी बाइयाँ ये धरती.....

By-Ravi jangid


Comments