Ravi jangid
जब से जिंदगी से जोड़ी है
मोदी जी ने GST.....
गरीब को नही लग रही
दाल रोटी भी tasty....
GST ने तो मानो आधे गडे गरीब को
पूरा ही गाड़ दिया है....
जैसे अध फटे नोट को
पूरा ही फाड़ दिया है.....
जब से लटकी गरीब पर
GST की सुई है.....
गरीब का पेट और पीठ
एक हुई है....
सूख सूखकर पाजामे का नाडा भी
हो रहा है ढीला..
गरीब की हालत जैसे
कंगाली में आटा गिला....
जब से मोदी जी ने गरीब के
जीवन से GST को जोड़ा है
बेचारे गरीब को
गीले कपड़े की तरह निचोड़ा है...
GST से धनवान का कोनसा होगा
बाल बांका....
बस एक गरीब की जिंदगी में लगा दिया
एक ओर टंका....
G-Garib
S-Se
T-Tax
by-Ravi jangid
Comments
Post a Comment