चियर्स सोप "हास्य कविता
एक श्री मान रवि जी चल दिये
अपनी कंपनी का एड बनवाने...
तभी देखी एक एड कंपनी द माइकल
लगा इसके आगे सारी कम्पनी चारो चित्त खाने.....
चारों चित्त खाने ,रवि जी आगे बढ़े....
अंदर एड कम्पनी के मैनेजर थे खड़े...
एड बनाते हैं हम
चप्पल से लेकर सेंडिल का ....
गाड़ी से लेकर
हेंडिल का....
बेटे से लेकर
बाप का....
हमारी कम्पनी में स्वागत है
आपका....
सुनकर ऐसी
गल...
लगा धांसू कम्पनी है
द माइकल....
हमारे नहाने के साबुन चियर्स सोप का बनवाना है एड....
ऐसा बनाओ एड बाकी सब कम्पनियों की कर दो रेड.....
चिंता की क्या बात है ....
हमारी कम्पनी से सबको मात है.....
ऐसा बनाएंगे आपके साबुन का एड....
सबकी जुबान पे होगा सोप रवि जी मेड.....
एड-(tv पर प्रसारित)
एड लगा tv पर आने ....
सलमान की गर्ल फ्रेंड चल दी नहाने...
नहाते हुए कटरीना का रूप दिखाया चिकना.....
जाहिर सी बात थी साबुन तो था ही बिकना....
नहाकर वो बालकनी में आई
बदन से उसके योवन फूटा....
बालकनी के साइड मे से
उसके हाथ से साबुन छूटा....
तभी बगल में कचरा बीनने वाली आयी...
उसे देख रूप की रानी मुस्कुराई....
बगल में कचरा बीनने वाली ने
साबुन लिया उठाय....
रूप ऐसा उसका की
कोयला भी शरमाय....
कुछ दिन बाद एक डायरेक्टर और एक्टर
मिलना चाहते थे केट से....
तभी वो आयी
अपने बंगले के गेट से....
मैडम आपसे बस इतना ही कहना है....
आपको हमे अपनी नई फिल्म में लेना है....
तभी वो कचरा बीनने वाली वहाँ आई ....
चारो तरफ खुशबू ही खुशबू थी छाई....
उसका रूप ढ़ा रहा था कहर
एक्टर डायरेक्टर की आंखे गई ठहर
बोली कैटरीना तुमने ऐसा रूप कहाँ से पाया ...
वो बोली मैडम मैने तो चियर्स साबुन लगाया....
वहां तो बस कचरा बीनने वाली ही थी छाई....
तभी कैटरीना को अपनी गलती याद आयी...
एक्टर डायरेक्टर ने कैटरीना को वही छोड़ा....
बिठाकर कचरे बीनने वाली को, गाड़ी दी दौड़ा....
बोली कैटरीना अगर ऐसा रूप चाहिये
तो आज से ही चियर्स साबुन लगाइये
दाम है कम गुण है
ज्यादा....
10 रुपये मतलब
20 का आधा....
खुश हुए देखकर एड
रवि जी ज्यादा,न कि थोड़ा....
अपने साबुन को tv पर देख
गर्व से सीना हो गया चौडा.....
by-kavi Mr Ravi
Ravi jangid
9694943129
Comments
Post a Comment