"boy in girls toilet" हास्य जीवन प्रसंग😁😁😁

ये बात उस समय की है जब मैं बीएससी 1st ईयर में था(2011) ।

मैं मेरे एक दोस्त दीपक के साथ पहली बार कॉलेज गया । हमे अपना फॉर्म फिल  करना था ।

अब मुझे उस समय बहुत तेज़ लघु शंका लग रही थी।

मैं दीपक से बोला " यार मुझे टॉयलेट जाना है"।
हम दोनो शौचालय की और चल दिये ।

पहले मेरा दोस्त दीपक अंदर चला गया और मैं बाहर खड़ा रहा ।
अब दीपक ने गेट खोला और वो बहुत तेज़ हँसते हुए बाहर आया।
मैंने पूछा कि "तू क्यों हंस रहा है"।
दीपक बोला"बस यूँही यार"।
अब मैं भी अंदर चला गया ।
मैंने देखा कि वो टॉयलेट गर्ल्स वाला था ।लेकिन मैंने सोचा ये कॉलेज इतना फेमस ओर बड़ा भी नही है इसलिए टॉयलेट गर्ल्स जैसा है।

अब मैने जैसे ही निवृत होकर गेट खोला तो देखा कि गेट के सामने चार लड़कियाँ खड़ी थीं।

उनको देख के मेरे होंश ही उड़ गए।
वो मुझे देख के हँसने लगी ।

मैं नज़रे चुराकर वहाँ से आगे बढ़ा तो मैने देखा कि वहां girls लिखा था और उसके लेफ्ट में ही boys टॉयलेट अलग था।

मुझे अपने आप पर बहुत ज्यादा हँसी आई।
मैंने देखा दीपक दूर खड़ा होकर तेज़ तेज़ हँस रहा है।
क्यों कि वो जान चुका था की हम boys की जगह girl टॉयलेट में घुस गए थे।

मुझे ये घटना अक्सर याद आती है तो मेरी हँसी यकायक छूट पड़ती है।
अब जब भी कही टॉयलेट जाता हूँ ध्यान से पढ़ता हूँ पहले।

🤡😀😀😀😁😁😁

By-Kavi mr Ravi


Comments