"क्या पका है "☺️☺️हास्य कविता


Ravi Jangid:

********************
टोला की माँ एक दिन
पका रही थी हिरनी का मटन...

"क्या बनाया है माँ "
टोला ने लगा रखी थी ये रटन...

टोला मेरे प्यारे बेटे
तुम रुको एक मिन्ट....
में दूंगी तुमको
पकने वाली चीज़ का  हिंट...


हिंट सुनने को
बहुत बेताब था हमारा समझदार
टोला....

जिस नाम से तुम्हारे पापा अक्सर मुझे पुकारते हैं
वही चीज़ पक रही है माँ ने शर्माते हुए बोला....

अगर तुमने बता दिया
क्या पका है हिंट सुनकर....
तो मैं तुमको दूंगी चॉकलेट
अपने हाथों से चुनकर....

हिंट सुनकर टोला काँप उठा....
क्या पका है ये भाँप उठा....

अच्छा माँ अब मुझे आपकी
हिंट समझ में आई है...
मतलब आपने आज
कुतिया पकाई है....

अब ये रवि आपसे
बस इतना ही कहवे....
कृपा टोला की माँ को होंश में लाने में अपना सहयोग देवें....

By-Ravi jangid(kavi Mr Ravi)
9694943129
ये कविता केवल हास्य के लिए है में माँ का बहुत सम्मान करता हूं ।
धन्यवाद👍

Comments