रवि जाँगिड़(Kavi Mr Ravi)
हमारे परम मित्र मिस्टर टोला....
डॉक्टर के आगे अपना मुख खोला....
डॉक्टर जी आपने तो कहा था -
गेम खेलने से मेरा वजन घटेगा...
ये टोला डबल से सिंगल में बटेगा....
उल्टा अब तो छिन गयी मेरी सुख समृद्वि....
घटने के बजाए मेरे वजन में हो गयी है वृद्धि....
डॉक्टर बोला टोला जरा ये बताना....
कोनसा गेम खेलते तो तुम रोजाना....
डॉक्टर साहब हम खेलते हैं
कुंग फू फाइट...
कभी कभी लूडो तो
कभी कभी पब्जी लाइट....
और सुबह सुबह आफ्टर ब्रश....
हम खेल लेते हैं कैंडीक्रश....
आप सबकी चाहिए दुआएं...
क्यों कि डॉक्टर साहब
अभी तक होंश में नही आये....
हमारे परम मित्र मिस्टर टोला....
डॉक्टर के आगे अपना मुख खोला....
डॉक्टर जी आपने तो कहा था -
गेम खेलने से मेरा वजन घटेगा...
ये टोला डबल से सिंगल में बटेगा....
उल्टा अब तो छिन गयी मेरी सुख समृद्वि....
घटने के बजाए मेरे वजन में हो गयी है वृद्धि....
डॉक्टर बोला टोला जरा ये बताना....
कोनसा गेम खेलते तो तुम रोजाना....
डॉक्टर साहब हम खेलते हैं
कुंग फू फाइट...
कभी कभी लूडो तो
कभी कभी पब्जी लाइट....
और सुबह सुबह आफ्टर ब्रश....
हम खेल लेते हैं कैंडीक्रश....
आप सबकी चाहिए दुआएं...
क्यों कि डॉक्टर साहब
अभी तक होंश में नही आये....
Comments
Post a Comment