बिल की करामात

जेब में पैसा नही एक
बिजली के बिल आते अनेक।।
सोचता हूँ बिजली हटवा दूँ
मोबाइल का कनेक्शन कटवा दूँ।।
बीवी मारे ताने
बिल मारे निशाने।
बीवी जन्मदिन पर काटे केक
बिजली के बिल आते एक के बाद एक।।
बिजली वाले आते हैं
कनेक्शन काट के चले जाते हैं।।
बीवी बोली बिजली का बिल जमा नही करते हो
न जाने कितना खाना चरते हो।।
सुनकर बीवी के ताने
कितने ही पहुंच गए पागल खाने।।
जेब मे पैसे नही चार
ओर बिलों की है भरमार।।
पानी का बिल बिजली का बिल फ़ोन का बिल
देख देख के बिल सहम उठा है मेरा दिल।।
By-Ravi jangid








Comments

Post a Comment