हास्य कविता-पत्नी का कहर

गए डॉक्टर के पास हम पहन के फटा सूट।
डॉक्टर बोला कैसे गए तुम्हारे तीन दांत टूट।।
डॉक्टर साहब मेरी किस्मत थी बहुत खोटी।
मेरी बीवी ने बनाई थी कड़क कड़क रोटी।।
अरे तो अपनी बीवी से कुछ तो कहते ।
वरना खाने से ही इनकार कर देते।।
डॉक्टर साहब इस प्रताड़ना से पीड़ित मैं ओर मेरा भतीजा है।
खाने से इनकार का ही तो ये नतीजा है।।
By-Ravi jangid 9694943129
दोस्तो ये कविता आपको कैसी लगी 
नीचे आपके कॉमेंट्स बॉक्स में आपके विचार जरूर लिखे
धन्यवाद

Comments

Post a Comment