मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
only for you😢😢😢😢
बहुत सताया तुमको
कसम से जान अब नही सताऊंगा....
जानता हूँ हम एक नही होंगे मगर
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा.....
दिल की बात जुबां से नही
आंखों से बताऊंगा....
तुम नही मेरे नसीब में जानता हूँ मगर
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा....
तुझसे नही रूठ सकता
बेशक खुदा से रूठ जाऊँगा....
तुम मेरी हाथो की लकीरों में ना सही मगर
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा....
तुम एक बार भी ना जताओ प्यार
पर मैं बार बार जताऊंगा....
तुम हो किसी ओर की अमानत जानता हूँ मगर
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा....
कभी तो आएगा वो वक्त जब मैं
तुझे देवी की तरह पूज पाऊँगा....
तुम नही मेरी तकदीर में जानता हूँ मगर
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा....
@Ravi jangid【kavi Mr Ravi】
Comments
Post a Comment