कारगिल के युद्ध मे कैसे तुझे धूल चटाई थी
ऐ पाक शायद तुझे याद वो बात नही....
और तू हमसे कश्मीर छीन ले
ऐ पाक ये तेरी औकात नही....
पूरा हिंदुस्तान तुझसे ये कहता आज है...
कश्मीर तेरा कभी नही होगा
क्योंकि ये भारत माँ के सर का ताज है...
तुझ जैसे गीदड़ शिकार करते हैं
छिपकर पीछे झाड़ के....
और सच्चा हिंदुस्तानी शिकार करता है
सीना फाड़ के....
कश्मीर तो बहुत दूर
तुझे मिट्टी का एक कण तक नही देंगे....
ऐ पाक तेरे सपनो से भी
हम कश्मीर छीन लेंगे....
सच कहूं ऐ पाक
तू बिन बारूद वाली तिल्ली है....
हिंदुस्तान के आगे
तू तो भीगी बिल्ली है....
तू समझता है हिंदुस्तान तुझसे डरता है....
तू अपने घर का आतंक न मिटा सका
और हिंदुस्तान को मिटा के की बात करता है....
भारत का हर जवान शेर और चिता है....
और शेर उसका शिकार क्या करे
जो खुद चीन को बैसाखी बनाकर जीता है....
ये हिंदुस्तान तेरी हर चाल
पहले ही भाँप गया था....
पर क्या लड़ा जाए उस लाचार से
जो सन्नी देओल की ललकार से ही
काँप गया था....
जय हिंद जय भारत
@Ravi jangid(kavi Mr Ravi)
ऐ पाक शायद तुझे याद वो बात नही....
और तू हमसे कश्मीर छीन ले
ऐ पाक ये तेरी औकात नही....
पूरा हिंदुस्तान तुझसे ये कहता आज है...
कश्मीर तेरा कभी नही होगा
क्योंकि ये भारत माँ के सर का ताज है...
तुझ जैसे गीदड़ शिकार करते हैं
छिपकर पीछे झाड़ के....
और सच्चा हिंदुस्तानी शिकार करता है
सीना फाड़ के....
कश्मीर तो बहुत दूर
तुझे मिट्टी का एक कण तक नही देंगे....
ऐ पाक तेरे सपनो से भी
हम कश्मीर छीन लेंगे....
सच कहूं ऐ पाक
तू बिन बारूद वाली तिल्ली है....
हिंदुस्तान के आगे
तू तो भीगी बिल्ली है....
तू समझता है हिंदुस्तान तुझसे डरता है....
तू अपने घर का आतंक न मिटा सका
और हिंदुस्तान को मिटा के की बात करता है....
भारत का हर जवान शेर और चिता है....
और शेर उसका शिकार क्या करे
जो खुद चीन को बैसाखी बनाकर जीता है....
ये हिंदुस्तान तेरी हर चाल
पहले ही भाँप गया था....
पर क्या लड़ा जाए उस लाचार से
जो सन्नी देओल की ललकार से ही
काँप गया था....
जय हिंद जय भारत
@Ravi jangid(kavi Mr Ravi)
Comments
Post a Comment