मोदी vs पाक

@रवि जाँगिड़

ऐ पाक ! मात खाने के बाद भी गयी तेरी
 लाचारी नही...
गरीब देश देखे दुनियाँ में बहुत ,पर तुझ सा
 भिखारी नही...

पहले भी आई थी और
 फिर से आएगी तुझे सौधी....
तू जिससे टक्कर ले रहा है वो है
 भारत का सपूत नरेंद्र मोदी...

वो ज्वालामुखी वो शेर
 वो तो परमाणु बम है...
जल गया खून तेरा ऐ पाक!
 तेरी रग़ों में कहां दम है..

मोदी आँधी है तूफान हैं
 नही है वो मकड़ी का जाला...
सुधर जा ए पाक वरना
 तू है कब्रिस्तान बनने वाला...
.
जितना दूध पीकर पाई है मोदीजी ने जवानी...
उतना तो ए पाक तेरे कुओं में भी नही है पानी....

मोदी अकेला नही पूरे हिंदुस्तानी उसके साथ
 उतर रहें हैं....
तू क्या लडेगा तुझे तो तेरे बनाये चूहे
 कुतर रहें हैं....

तू क्या समझता है
 हम हिंदुस्तानी तुझसे डरते हैं...
अबे ! मोदी जैसे तूफान पर कटे बाज से
 टक्कर नही लिया करते हैं....

ऐ पाक ! सम्भल जा
 बस यही दुआ करतें हैं....
तेरा क्षेत्रफल है जितना
 उतने तो हमारे यहां खेत हुआ करते हैं.....

By-kavi Mr Ravi
प्यार मोहब्बत से जीने में ही यारों सबका हित है.... रवि जाँगिड़ की यह कविता मोदी जी को समर्पित है

Comments