ऐ ! खुदा मुझ पर एक एहसान कर....
जिसे मेरे दिल ने अपना कहा
मेरी पूरी जिंदगी उसके नाम कर....
मुस्कुराती रहे वो हमेशा
चाहे कोशिशें तू तमाम कर...
वो मुझे चाहे या ना चाहे
पर वो जिसे चाहे वो सलामत रहे
ऐ खुदा ऐसा कोई काम कर....
सदा उसके जीवन मे खुशियों का सवेरा रहे
चाहे गमों की बारिश मुझ पर सुबह और शाम कर....
दामन भर दे उसका खुशियों से
चाहे मेरी हर खुशी चौराहे पर नीलाम कर....
सुनने ना पड़े उसे कटु वचन कभी....
बेज्जती चाहे मेरी सरेआम कर....
छीन ले पानी की हर बूंद मुझ से
खुशियों कर हर जाम उसके नाम कर....
मैं जिंदा रहूं या नही ऐ खुदा
बस तू चलना सदा उसका हाथ थाम कर....
@Ravi jangid (kavi Mr Ravi)
जिसे मेरे दिल ने अपना कहा
मेरी पूरी जिंदगी उसके नाम कर....
मुस्कुराती रहे वो हमेशा
चाहे कोशिशें तू तमाम कर...
वो मुझे चाहे या ना चाहे
पर वो जिसे चाहे वो सलामत रहे
ऐ खुदा ऐसा कोई काम कर....
सदा उसके जीवन मे खुशियों का सवेरा रहे
चाहे गमों की बारिश मुझ पर सुबह और शाम कर....
दामन भर दे उसका खुशियों से
चाहे मेरी हर खुशी चौराहे पर नीलाम कर....
सुनने ना पड़े उसे कटु वचन कभी....
बेज्जती चाहे मेरी सरेआम कर....
छीन ले पानी की हर बूंद मुझ से
खुशियों कर हर जाम उसके नाम कर....
मैं जिंदा रहूं या नही ऐ खुदा
बस तू चलना सदा उसका हाथ थाम कर....
@Ravi jangid (kavi Mr Ravi)
Comments
Post a Comment