रोक रही है मुझे मेरे प्यार से मिलाने से
भगवान की शक्ति।
भगवान की शक्ति।
मेरे एक पड़ोसी का नाम है भगवान
और उसकी बेटी है भक्ति।।
माँ कहती है
फालतू बातों में ना वक्त जाया कर।
थोड़ा भगवान की भक्ति में भी
मन लगाया कर।।
माँ से कैसे कहुँ की
मेरे दर्द को कोई नही जानता है।
भक्ति में ही मन लगाता हूँ
लेकिन साला भगवान ही नही मानता है।।
By-Ravi jangid
दोस्तों मेने एक चुटकुले को कविता में बदला है
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी
अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें ।
धन्यवाद
दोस्तों मेने एक चुटकुले को कविता में बदला है
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी
अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें ।
धन्यवाद
Gajab
ReplyDeleteTeena
Thanks teena
Deletesuperb
ReplyDelete